शुक्रवार, 30 अगस्त 2024
नाबालिग कौन?
नाबालिग की उम्र 15 साल की जाए
देश के कानून में नाबालिग 18 साल तक की उम्र वाला माना जाता है। नाबालिग को कानून में कई प्रकार की छूट दी गई है तो कई जगह बंदिस भी लगाई गई हैं।देश का कानून जब बना था तब की परिस्थितियों में और आज की परिस्थितियों में बहुत अंतर आ गया है। तब आम आदमी की जिंदगी ऐसी थी की मोटा खाना, मोटा पहनना, जल्दी सो जाना एवं प्रातः भी जल्दी उठना। आज के दौर में ये सब बातें बेमानी सी हो गई हैं।
भौतिक युग की चकाचौंध का असर भारत मे भी पड़ने लगा है। बच्चों की विचारधारा में बहुत परिवर्तन आ रहा है। बच्चों के पहनावे, खानपान और रहनसहन सभी मे बदलाव आ गया है। जब से मोबाईल आया है तब से तो बच्चे- बड़े सभी का हाल बेहाल है। जहां एक ओर मोबाईल से बहुत सुविधा हुई है वहीं दूसरी ओर बच्चों के लिये घातक बन गया है।
आज देश मे बलात्कार की घटनाओं में बहुत बढ़ोतरी हो रही है। समाचार पत्र ऐसी घटनाओं से भरा रहता है। अक्सर यह पढ़ने सुनने में आता है की बलात्कारी नाबालिग है। इसलिए उसके साथ कठोर कार्यवाही नहीं कि जा सकती है। कितनी अजीब बात है, की जो बलात्कार करने के काबिल हो उसे किसी भी तरह की छूट क्यों दी जाये। आज के बच्चे गुजरे जमाने के बच्चें नहीं है। ये सब कुछ जानते हैं। अब नाबालिग की 18 साल की उम्र को 15 साल कर देना चाहिए। आज के दौर में 15 साल का बच्चा पुराने दौर के 18 साल के बच्चे की बौद्धिक जानकारी से ज्यादा जानता है, ज्यादा चतुर है।
सुनील जैन राना
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
गुणकारी गुड़
गुड के औषधीय गुण गुड़ गन्ने से तैयार एक शुद्ध, अपरिष्कृत पूरी चीनी है। यह खनिज और विटामिन है जो मूल रूप से गन्ने के रस में ही मौजूद हैं। यह ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें