शुक्रवार, 2 अगस्त 2024
रोजगार के तरीके
*हाई एजुकेटेड बेरोजगार युवक एक बात गांठ बांध लें।*
6 महीने में आप बाइक के मैकेनिक बन सकते हो।
6 महीने में आप कार के मैकेनिक बन सकते हो।
6 महीने में आप साइकिल के मकैनिक बन सकते हो।
6 महीने में आप मधुमक्खी पालन सीख सकते हो।
6 महीने में आप दर्जी का काम सिख सकते हो।
6 महीने में आप डेयरी फार्मिंग सीख सकते हो।
6 महीने में आप हलवाई का काम सीख सकते हो।
6 महीने में आप घर की इलेक्ट्रिक वायरिंग सीख सकते हो।
6 महीने में आप घर का प्लंबर का कार्य सीख सकते हो।
6 महीने में आप मोबाइल रिपेयरिंग सीख सकते हो।
6 महीने में आप जूते बनाना सीख सकते हो।
6 महीने में आप दरवाजे बनाना सीख सकते हो।
6 महीने में आप वेल्डिंग का काम सीख सकते हो।
6 महीने में आप मिट्टी के बर्तन बनाना सीख सकते हो।
6 महीने में आप घर की चिनाई करना सीख सकते हैं।
6 महीने में आप योगासन सीख सकते हो।
6 महीने में आप मशरूम की खेती का काम सीख सकते हो।
6 महीने में आप बाल काटने सीख सकते हो।
6 महीने में आप बैंड बाजा पार्टी का काम ऐसे सीख सकते हो । 6 महिने में आप फर्नीचर का काम सिख सकते हो । 6 महिने में आप वाशिंग का काम सिख सकते हो । 6 महिने में आप टायर पंचर बनाने का काम सिख सकते हो। ऐ सब काम ऐसा है कि आप के परिवार को भूखा नहीं सोने देगा।
आज भारत में सबसे अधिक दुखी वह लोग हैं जो बहुत अधिक पढ़ लिखकर बेरोजगार हैं।
जो शिक्षा आप को रोजगार न दे सके वह शिक्षा किसी काम की नहीं।
रोजगार के लिए आपका अधिक पढ़ा लिखा होना कोई मायने नहीं।
भारत में 90% रोजगार वे लोग कर रहे हैं जो ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं।
10% रोजगार पाने के लिए पढ़े लिखे लोगों में मारामारी है।।
स्वंय विचार करें हिंदू कि हमने रोजगार छोड़कर नौकरी करके अपने जीवन को खुद गुलाम बना दिया 90 परसेंट यह सब काम गैर हिन्दू कर रहा है और हमारे सामने मजबूरी आ गई उनके पास जाना ही पड रहा है
*कृपया सभी हिंदू/सनातनी इस विषय पर जागरूक हों और समस्त परिवार, समाज को भी करें...*
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
गुणकारी गुड़
गुड के औषधीय गुण गुड़ गन्ने से तैयार एक शुद्ध, अपरिष्कृत पूरी चीनी है। यह खनिज और विटामिन है जो मूल रूप से गन्ने के रस में ही मौजूद हैं। यह ...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें