बुधवार, 25 दिसंबर 2019



भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी
December 25, 2019 • सुनील जैन राना • राजनीति
आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ९६ वीं जयंती ( २५ दिसंबर १९२४ - १६ अगस्त २०१५ ) पर राष्ट्रवाद के प्रणेता , सुशासन के संवाहक ,भारतीय राजनीति के पुरोधा को शत -शत नमन।
श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति का ऐसा नाम जिस पर हम सभी भारतीयों को गर्व होता है। अटल जी की कविताएँ ,अटल जी के वक्तव्य भविष्य में हमारे लिए प्रेरणा बने रहेंगे।
आज अटल जी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीजी के द्वारा लखनऊ के लोक भवन प्रांगण में २५ फीट ऊँची कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया गया। इसके आलावा अटल भूजल योजना का श्री गणेश भी किया गया।
श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी सदियों तक हम सबके दिलों पर राज करेंगे। भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष अटल जी के बताये मार्गो पर हम सभी चलें ऐसी कामना करते हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चोर पर निबंध

*चोर पर लिखा एक निबंध* 👇 *"चोर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं"* लोगों को यह मजाक या गलत लग सकता है लेकिन यह वाकई ध्यान देने ...