बुधवार, 27 सितंबर 2017


बिजली व्यवस्था में सुधार
------------------------------

मोदी सरकार में देश भर की बिजली व्यवस्था काफी सुधरी है।

बड़े शहर -छोटे शहर -कस्बे -गाँव सभी जगह बिजली की आपूर्ति

पहले से बहुत ज्यादा बढ़ी है।

पहले छोटे शहर -कस्बे -गाँव में बिजली कटौती बहुत ज्यादा होती

थी ,लेकिन अब सभी जगह पहले से बहुत ज्यादा बिजली मिल रही

है। सरकार बिजली चोरी रोकने के बहुत प्रयास कर रही है। मोदीजी

ने कहा भी है की यदि बिजली चोरी बंद हो जाए तो सभी को २४ घण्टे

बिजली मिल जाए।

बिजली बचाने का एक मुख्य तरीका यह भी हो सकता है की देश भर

में सड़को पर लगे लाखों -करोड़ो हेलोज़न यदि LED लाईट में बदल

दिए जाए तो बेहताशा बिजली बच सकती है। हालांकि सरकार इस

दिशा में कार्य कर भी रही है। दूसरी बात की सड़को पर लगे हेलोज़न

अक्सर अँधेरे से काफी पहले और प्रातः उजाला होने के काफी बाद

तक जले रहते हैं। यदि प्रतिदिन दो घंटे भी लाखों हेलोज़न ज्यादा

जलते हैं तो हिसाब लगाकर देखो की रोजाना कितनी बिजली व्यर्थ

जलती है। यह सिर्फ सरकार का ही दायित्व नहीं है बल्कि हम सभी

को अपने इलाके में लगे हेलोज़न को समय पर जलाने और समय पर

बंद करने चाहियें। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खाना खराब कब होता है?

What do you say about this?? इटरनल फ़ूड 😐 कुछ दिन पहले यूट्यूब पर देखा की एक महिला ने दशकों से मैकडॉनल्ड का बर्गर और फ्रेंच फ्राइज एक डब्ब...