शनिवार, 16 सितंबर 2017



जब हर वस्तु पर टैक्स तो फिर क्यों इन्कमटैक्स ?
--------------------------------------------------------

सरकार जीवन में काम आने वाली हर वस्तु पर टैक्स बसूल रही है।

आम आदमी गरीब हो या अमीर हो सब समान रूप से प्रत्येक खरीद

पर टैक्स देता है। फिर क्यों सरकार इन्कमटैक्स बसूलती है।

Gst आने से पहले यह कहा जा रहा था की बस अब सारे टैक्स खत्म

Gst लागू। लेकिन जनता और व्यापारी अब इसे धोखा ही मान रहे हैं।

कुछ वस्तुओं पर Gst नहीं लगाया गया , क्योंकि Gst लगाने से उनकी

कीमत बहुत कम हो जाती। ऐसी मुख्य रूप से दो वस्तुऍ हैं। पहली

वस्तु शराब एवं दूसरी वस्तू तेल यानि की पेट्रोल-डीजल है।

यह दोगली नीति अब जनता में गुस्से के रूप में उभर रही है। आम

आदमी या व्यापारी जो पहले नोटबंदी से परेशान था और अब Gst

से परेशान है वह सरकार की इस दोगली नीति से अपने आप को

ठगा सा महसूस कर रहा है।

दुनिया भर में तेल के दाम कम हो रहे हैं लेकिन ऐसा क्या हो रहा है

भारत में की तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। सरकार ने जब से तेल

कम्पनियों को तेल के दाम निर्धारित करने का अधिकार दिया है तब

से लगातार तेल के दाम बढ़ाये जा रहे हैं ,ऐसा क्यों हो रहा है इसका

जबाब देने वाला कोई नहीं है। अब यह मनमानी जनता में उबाल ले

रही है। सिर्फ सरकार विरोधी नहीं बल्कि मोदी भक्त भी इस मनमानी

के खिलाफ सड़को पर उतरने की सोच रहे हैं। अच्छा यही है की सरकार

समय रहते इस मनमानी पर रोक लगाए और तेल को भी Gst के दायरे

में लेकर जनता को राहत प्रदान करे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खाना खराब कब होता है?

What do you say about this?? इटरनल फ़ूड 😐 कुछ दिन पहले यूट्यूब पर देखा की एक महिला ने दशकों से मैकडॉनल्ड का बर्गर और फ्रेंच फ्राइज एक डब्ब...