शुक्रवार, 15 सितंबर 2017



पोलेथिन पर बैन
-------------------

देश के किसी ना किसी राज्य से पोलेथिन बैन

की खबरे आती रहती हैं। अभी हाल में महाराष्ट्र

में पोलेथिन पर पाबंदी लगाने के संकेत मिले हैं।


राज्य सरकारें बिना सोचे समझे अचानक ही ऐसे

निर्णय ले लेती हैं जिनपर पूर्ण रूप से अमल करना

मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन होता है।

आज के परिवेश में पोलेथिन हमारी जिंदगी में ऐसे

रच बस गई है जिससे लगता है की अब इसके बिना

गुजारा नहीं।

घर से थैला लेकर चलने की संस्कृति तो खत्म ही हो

गई है। अब तो दूध -फल -सब्जी से लेकर अन्य सभी

वस्तुएँ पोलेथिन में ही आती हैं। खाने पीने के उत्पाद

नमकीन -मसालें -बिस्कुट -दाल -चावल -घी आदि

सभी कुछ पोलेथिन में ही पैक होकर मिलता है।

सरकार को किसी भी चीज पर पाबंदी लगाने से पहले

उसके विकल्पों के बारे में जनता एवं व्यापारियों को

बताना चाहिए। पोलेथिन का विकल्प बताये सरकार।

तभी इसपर लगाई पाबंदी कामयाब होगी अन्यथा

अन्य राज्यों की तरह शुरू में हल्ला मचेगा ,कुछ की

धर  पकड़ होगी ,आंदोलन होंगे फिर धीरे धीरे सभी

पोलेथिन पर पाबंदी की बात भूल जायेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खाना खराब कब होता है?

What do you say about this?? इटरनल फ़ूड 😐 कुछ दिन पहले यूट्यूब पर देखा की एक महिला ने दशकों से मैकडॉनल्ड का बर्गर और फ्रेंच फ्राइज एक डब्ब...