शनिवार, 29 जुलाई 2017



पाकिस्तान में सियासी भूचाल 
---------------------------------

भारत के बिहार की तर्ज पर पाकिस्तान में तो 

सियासी भूचाल ही आ गया। 

पाकिस्तान के पीएम नवाज़ शरीफ़ जो शरीफ़ 

नहीं हैं उनपर भ्र्ष्टाचार के मुकदमें चल रहे हैं। 

उन्ही में से एक मुकदमा पैनामा लीक्स के फैसले 

में पाकिस्तान की कोर्ट ने नवाज़ को दोषी पाते हुए 

पद के अयोग्य घोषित कर दिया, अर्थात तत्काल 

प्रभाव से बर्खास्त। 

पाकिस्तान की नियति ही ऐसी है की सत्ता के लिए 

मरना -मारना -भ्र्ष्टाचार करना आम बात है। अब 

कौन बनेगा प्रधानमंत्री ?पता नहीं। 

दरअसल कुत्ते के नक्शे जैसा ,कुत्ते की दुम जैसा 

टेहड़ा पाकिस्तान कभी नहीं सुधरेगा। सत्ता की 

लोलुपता ,सेना का दख़ल ,आतंकवादियों का 

समर्थन ,कश्मीर का राग। यह पाकिस्तान की 

विशेषताएँ हैं। पाकिस्तान के आकाओं से अपना 

देश तो सम्भलता नहीं। अपने आवाम को बरगलाने 

के लिए कश्मीर राग गाये रहते हैं। 

यदि भारत के दो पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन 

समता -संयम से काम लेकर भारत से दोस्ती करें 

तो तीनों देश का विकास हो साथ ही विश्व में इनका 

डंका बजेगा। भगवान इन्हें सतबुद्धि दे। 










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चोर पर निबंध

*चोर पर लिखा एक निबंध* 👇 *"चोर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं"* लोगों को यह मजाक या गलत लग सकता है लेकिन यह वाकई ध्यान देने ...