गुरुवार, 13 जुलाई 2017



तेल बचाओ
--------------

सरकार कह रही है की देश में डीजल -तेल

की खपत कम करनी चाहिये।

ठीक बात है ,लेकिन तेल बचाने में अहम रोल

सरकार का ही है।

1 यदि देश की सड़कें ठीक हो तो तेल बचे।

2 यदि बिजली पूरी मिले तो तेल बचे।

3 जाम से मुक्ति मिले तो तेल बचे।

4 रेल लेट न हो तो तेल बचे।

5 हवाईजहाज समय से लैंड हो तो तेल बचे।

6 ई- वाहन बनाओ तो तेल बचे। 

7 नेताओ-मंत्रियों के साथ काफ़िले न चले तो तेल बचे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चोर पर निबंध

*चोर पर लिखा एक निबंध* 👇 *"चोर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं"* लोगों को यह मजाक या गलत लग सकता है लेकिन यह वाकई ध्यान देने ...