गुरुवार, 11 मई 2017



दस रूपये का सिक्का और नोट
------------------------------------

देश भर के बाज़ारों में नोटबंदी के बाद से 10 रूपये का सिक्का

और नोट बहुतायत में आ गये हैं।

10 रूपये के सिक्के दो प्रकार के उपलब्ध हैं। दोनों ही डिज़ाइन

के सिक्के वैध हैं लेकिन जनता में एक डिज़ाइन के सिक्कों को

लेकर अवैध होने की भ्रान्ति हो रही है।

सरकार ने समय -समय पर इन दोनों डिजाइनों के सिक्कों को

सही बताते हुए जनता से अपील की जो इसे लेने से मना करे

उसकी शिकायत करें।

अब बात आती है 10 के नोट की। इतनी संख्या में 10 के नोट

चलन में आ गए की ज्यादा रकम होने पर उनको गिनना -रखना

आसान नहीं रहा। हर कोई लेने -देने से कतराने लगा है। बैंक भी

नहीं लेते। एक लाख की रकम बैंक में जमा कराओ तो कुछ बैंक

ज्यादा से ज्यादा 10 गड्डी ले लेते हैं।

इतनी ज्यादा संख्या में 10 के नोट चलन में होने के बावजूद सरकार

प्लास्टिक के 10 के नए नोट छापने की तैयारी में है। जबकि किसी

भी प्रकार के 10 के नोट या सिक्के की कोई जरूरत नहीं है। अगर

सरकार को प्लास्टिक की करेंसी छापनी ही है तो बड़े नोट के छापे।

प्लास्टिक का नोट 100 रूपये का बाज़ार में आये तो सभी उसका

स्वागत करेंगे।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खाना खराब कब होता है?

What do you say about this?? इटरनल फ़ूड 😐 कुछ दिन पहले यूट्यूब पर देखा की एक महिला ने दशकों से मैकडॉनल्ड का बर्गर और फ्रेंच फ्राइज एक डब्ब...