बुधवार, 25 अगस्त 2021

असामाजिक तत्व वेश बदलकर मांग रहे भीख

बहुत जगह से समाचार आ रहे हैं की अन्य धर्म के लोग वेश बदलकर मंदिरो के बाहर या रास्ते में भगवे वस्त्र पहनकर भीख मांगते नज़र आ रहे हैं। कहीं -कहीं ऐसे लोग मंदिरो आदि के बाहर हिन्दू नाम से ठेली लगाकर चुस्की,गन्ने का रस ,बिरयानी आदि खाद्य पदार्थ बेचते मिल जायेंगे। ऐसा लगता है जैसे रोहिंग्या लोग देश में हर जगह फ़ैल कर रोजगार आदि कर रहे हों। इनमें अधिकांश असामाजिक तत्व भी होते हैं जो मौका मिलते ही चोरी चकारी करने से भी पीछे नहीं हटते।ऐसे में मंदिरो आदि के बाहर असामाजिक तत्वों का होना ही संदेह दर्शाता है। हाल ही में जैन तीर्थ बड़ा गावँ में तिरलोक तीर्थ के बाहर जैन नाम से बिरयानी आदि बेचते कुछ ठेले वालो को पकड़ा तब उन्होंने थोड़ी देर बाद अपने सहयोगियों को बुलाकर यात्रियों की बस पर पथराव कर दिया. मामला पुलिस तक पहुंचा तब कई आरोपी पकड़े गए। ऐसे असामाजिक तत्वों से सभी को सतर्क रहना चाहिए।आपके क्षेत्र में ऐसे लोग दिखाई दे तो उनसे कड़ाई से पूंछताछ करनी चाहिए। उनका आधार कार्ड देखना चाहिए ,संदेह लगे तो पुलिस में सूचना देनी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें