बुधवार, 8 फ़रवरी 2017




            रिशवत ही तो है
           -------------------

चुनावो में राजनैतिक दलों द्वारा सत्ता प्राप्ति

के लिए मुफ्त में या कम दामो पर कुछ भी

उपलब्ध कराने की घोषणा करना उचित

नही है या फिर यों कहिये की ऐसा करना

रिश्वत देने की पेशकश करना जैसा ही है ?


जनता के धन को अपनी  सत्ता प्राप्ति का

साधन बनाना दुर्भाग्यपूर्ण ही है। यदि ऐसा

करना ही है तो दलों को अपने चंदाफंड से

करना चाहिए।


इस पर चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट को

पाबन्दी लगानी चाहिये।

 चिन्तक ------सुनील जैन राना 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खाना खराब कब होता है?

What do you say about this?? इटरनल फ़ूड 😐 कुछ दिन पहले यूट्यूब पर देखा की एक महिला ने दशकों से मैकडॉनल्ड का बर्गर और फ्रेंच फ्राइज एक डब्ब...