मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017




               नम्बर 2 वाला जीते
               ----------------------

चुनाव में यदि कोई उम्मीदवार दो जगह से खड़ा हो

और दोनों जगह से जीत जाए तो वह एक सीट छोड़

देता है। उस सीट पर दोबारा चुनाव होते हैं।

चुनाव आयोग और सुप्रीम कोर्ट को इस पर पाबन्दी

लगा देनी चाहिए। ऐसा करना जनता के साथ धोखा है

और जनता के धन की बर्बादी है।

इसका एक तरीका यह हो सकता है की जीतने वाले

व्यक्ति के बाद दूसरे नम्बर पर रहने वाले व्यक्ति को

उस सीट का हकदार माना जाए ?


चिन्तक --- सुनील जैन राना 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

खाना खराब कब होता है?

What do you say about this?? इटरनल फ़ूड 😐 कुछ दिन पहले यूट्यूब पर देखा की एक महिला ने दशकों से मैकडॉनल्ड का बर्गर और फ्रेंच फ्राइज एक डब्ब...