शुक्रवार, 2 दिसंबर 2022

पीएम, कैसे- कैसे

एक धनी प्रधानमंत्री बन सकता है ये *नेहरू* ने साबित किया। एक गरीब प्रधानमंत्री बन सकता है ये *शास्त्री जी* ने साबित किया.। एक बुजुर्ग प्रधानमंत्री बन सकता है ये *मोरारजी* ने साबित किया। एक युवा प्रधानमंत्री बन सकता है ये *राजीव गांधी* ने साबित किया। एक औरत प्रधानमंत्री बन सकती है ये *इंदिरा गांधी* ने साबित किया। एक अनपढ़ प्रधानमंत्री बन सकता है *चौ. चरण सिंह* ने साबित किया। एक राजघराने का व्यक्ति प्रधानमंत्री हो सकता है ये *वी.पी. सिंह* ने साबित किया। एक शिक्षित एवं बहुआयामी व्यक्ति प्रधानमंत्री बन सकता है ये *पी.वी.नरसिंहा राव* ने साबित किया। एक कवि प्रधानमन्त्री बन सकता है ये *अटल बिहारी बाजपेयी* ने साबित किया। कोई भी प्रधानमंत्री बन सकता है ये *एच.डी.देवगौडा* ने साबित किया। एक प्रधानमंत्री की आवश्यकता ही नहीं है ये *डा. मनमोहन सिंह* ने साबित किया। देश पर बिना प्रधान मंत्री बने भी शासन किया जा सकता है ये *सोनिया गांधी* ने साबित किया। *परन्तु एक चाय बेचने वाला प्रधानमंत्री बन सकता है* और *इन सबसे बेहतर कार्य कर सकता है* तथा *भारत माता का परचम पूरी दुनिया में लहरा सकता है* ये *नरेन्द्र मोदी जी* ने साबित किया। सारी कायनात लगी है एक शख्स को झुकाने में... खुदा भी सोचता होगा, जाने किस मिटटी का इस्तेमाल किया मैंने "मोदी" को बनाने में!! JARA SOCHO... . जो व्यक्ति PM बनने से पहले यदि अमरीका को झुका सकता है, भूखे नंगे देश पाकिस्तान में हडकंप मचा सकता है, चीन जैसे गद्दार देश के अखबारों की सुर्खियों में आ सकता है तो भाई वह भारत को विश्व गुरु बना सकता है यह बात पक्की है! " देश की जरुरत है मोदी " . "मैं मुफ्त भोजन दूंगा" - राहुल गांधी . "मैं मुफ्त पानी दूंगा" - केजरीवाल . "न तो मैं मुफ्त पानी दूँगा , ना ही मुफ्त भोजन कि बात करूंगा , बल्कि मैं इतने रोजगार पैदा करूँगा, भारत के युवाओं को इतना सक्षम कर दूंगा, की मेरे देश का हरेक व्यक्ति . स्वाभिमान से अपना भी पेट भरेगा और दूसरों की भी प्यास बुझाएगा" - नरेंद्र मोदी . दिक्कत केजरीवाल में नहीं, भारत की जनता में है जो मुफ्त की चीज पाने के लिए लादेन को भी वोट दे देगी !!! . अगर देश के लिए कुछ करना है तो यह सन्देश 3 लोगो को भेजना है। बस आपको तो एक कड़ी जोड़नी है देखते ही देखते पूरा देश जुड़ जायेगा। जय श्रीराम।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें