शुक्रवार, 17 जून 2022

अग्निपथ का विरोध क्यो?

अग्निपथ-विरोधियों को विरोध का बहाना चाहिये देश मे सरकार कितना भी अच्छा कार्य करले लेकिन विरोधियों को विरोध करना ही जैसे उनका जन्मसिद्ध अधिकार है। अग्निपथ सेवा को ध्यान से समझा नहीं बस आ गए सड़को पर,मचा दिया हंगामा, फूँक दी ट्रेनें। अग्निपथ का विरोध करने वाले बेरोजगार नहीं हो सकते। अग्निपथ का विरोध राजनीति से प्रेरित है। अग्निपथ क्या है? अठारह साल का युवक इस योजना में गया, 4 साल सेना में देश की सेवा की, उसके बाद इनमें से 25% को स्थायी रूप में नियुक्ति मिलेगी, बाकी को अतिवीर कौशल प्रमाणपत्र के आधार पर प्राइवेट कम्पनियां उनको अपने यहां जॉब में प्राथमिकता देंगी। सेना की कर्मठता और अनुशासन कब कारण अनेक पोस्ट पर उनको जॉब मिलने की अपार सम्भावना होगी। बारहवीं की पढ़ाई के बाद वैसे भी छात्रों को चार-पांच साल का कोई कोर्स करना ही पड़ता है उसके बाद भी जॉब की संभावनाएं बहुत कम होती हैं उस अपेक्षा से अग्निपथ सेवा बहुत उपयोगी साबित हो सकती है। 22 वर्ष की आयु में तो वैसे भी पढ़लिखकर नॉकरी की तलाश की जाती ही है। ऐसे में भी अग्निपथ सेवा में कोई खामी नहीं है। अग्निपथ के बाद नवयुवकों के लिये जॉब के अनेको विकल्प होंगे। व्यापार करने वालो के लिए सरकार कम ब्याज पर बैंक लोन उपलब्ध कराएगी। अग्निपथ का विरोध करने वाले टुकड़े गैंग जैसे वे ही लोग हैं जिनका एकमात्र कार्य हर समय सरकार की आलोचना करना ही है। सुनील जैन राना सहारनपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोना