शुक्रवार, 21 जनवरी 2022

अतिक्रमण समस्या

अतिक्रमण हट सकता है ऐसे*** अतिक्रमण सभी छोटे बड़े शहरों की समस्या है। सहारनपुर में भी अतिक्रमण के कारण सभी बाज़ारो में जाम लगा रहता है। प्रशासन यदा कदा जेसीबी लेकर अतिक्रमण हटाने लगता भी है तो वह सिर्फ घण्टाघर से शुरू होकर घण्टाघर पर ही खत्म हो जाता है। अतिक्रमण हटाना है तो सबको मिलजुलकर सहयोग करना होगा। नगर के कुछ बाजार तो गलियारे से बन गए हैं। न दुकानदार ओर न ही ग्राहक अतिक्रमण कम करने की बात सोचते हैं, ऊपर से ठेली वाले दुकानदार जहाँ ग्राहक ने आवाज़ दी वहीँ रोककर खड़े हो जाते हैं, भले ही वहां कितनी ही भीड़ हो। अतिक्रमण हटाना है तो प्रशासन और व्यापारी नेताओं को मिलजुलकर कार्य करना होगा। सभी बाज़ारो में व्यापारी मंडल बने हुए हैं, इन सबको साथ लेकर प्रशासन के द्वारा पहले सभी बाज़ारो में विजिट कर अतिक्रमण की जगह चिन्हित करते हुए चेतावनी देनी चाहिये। ततपश्चात ऐसे ही कुछ दिन सभी बाज़ारो में विजिट करते हुए अतिक्रमण करने वालो को आगाह करते रहकर नियत दिन तक हटाने की चेतावनी देनी चाहिए। नियत दिन पर अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही करनी चाहिये। ऐसे में सभी बाज़ारो के प्रतिनिधियों को प्रशासन का पूर्ण सहयोग करना ही होगा, तभी अतिक्रमण पूर्णतया हट पायेगा। ज्ञात रहे कि एक कठोर अधिकारी सब कुछ कर सकता है। एक कठोर थानाध्यक्ष अपने क्षेत्र में कुछ भी कर सकता है। इस सम्बंध में हमारे पूर्व कमिश्नर श्री शुक्ला जी का नाम लिया जा सकता है जिन्होंने सभी बाज़ारो से अतिक्रमण हटवा दिया था। सिर्फ अतिक्रमण हटने से ही नगर की आधी समस्याएं सुलझ सकती है। सुनील जैन राना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोना