बुधवार, 24 जनवरी 2018



वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम -दावोस में मोदीजी का रूतवा
-------------------------------------------------------------

भारतवासियों के लिए यह गर्व की बात है की पहली बार

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भारत के प्रधानमंत्री मोदीजी

को उद्घाटन भाषण का अवसर मिला।

मोदीजी ने सम्पूर्ण विश्व में हो रहे जलवायु परिवर्तन और

आतंकवाद पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी से इसके समाधान

हेतु मिलजुलकर प्रयास करने का आह्वान किया।

मोदीजी के सम्पूर्ण भाषण से दुनिया में भारत की गरिमा

बढ़ी है। विडंबना की बात बस इतनी ही है की पता नहीं

कब विपक्ष -मोदी विरोधियों को मोदीजी के कार्यों में अच्छाई

नज़र आयेगी। ए मेरे वतन के लोगो ----



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

कांग्रेस का हिंदुत्व विरोध

हिंदुत्व का विरोध क्यों करती है कांग्रेस? हिंदुस्तान में रहकर हिंदुओ का विरोध क्यों कर रही है कांग्रेस? राहुल गांधी कहते हैं मैं किसी हिंदु...