बुधवार, 19 अप्रैल 2017



वी आई पी लालबत्ती पर बैन
--------------------------------

मोदीजी ने vip कल्चर वाली वाहनों पर लगी लालबत्ती

पर पाबन्दी लगाने के निर्देश दे दिए हैं। मोदीजी अपने

आप को पीएम नहीं बल्कि देश का सेवक मानते हैं।

इसी की तर्ज पर वे चाहते हैं की मंत्रीगण -नेतागण  आदि

दिखावा कम कार्य ज्यादा करें।

अब सरकार को आम आदमी के वाहनों पर लिखे vip

शब्दों पर भी पाबंदी लगा देनी चाहिए। वाहनों पर लिखा

PRESS -प्रशाशन -पुलिस -न्यायविभाग आदि शब्दों पर

भी बैन लगा देना चाहिए।

इनमे खासकर PRESS लिखे वाहन बहुतायत में होते हैं।

जिनका पत्रकारिता से कुछ भी लेना देना नहीं होता। यही

नहीं बल्कि अनेक चार पहिया वाहन टैक्सी -टेम्पो आदि में

इस्तेमाल हो रहे हैं उनपर भी PRESS लिखा मिल जाएगा।

असामाजिक तत्व इन vip शब्दों का नाजायज फायदा उठाते

हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चोर पर निबंध

*चोर पर लिखा एक निबंध* 👇 *"चोर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं"* लोगों को यह मजाक या गलत लग सकता है लेकिन यह वाकई ध्यान देने ...