गुरुवार, 19 जनवरी 2017



               मौकापरस्त राजनीति
               ------------------------

भारतीय राजनीति में अधिकांश नेतागण अच्छे मौकों की

तलाश में रहते ही हैं। अच्छे मौकों से तातपर्य टिकट और

मंत्रालय से ही होता है।

मौकापरस्त राजनीति के माहिर तो अनेकों नेता लोग हैं

लेकिन इसमें सबसे चर्चित नाम दिल्ली के मुख्यमंत्री

अरविद केजरीवाल का भी आता है। हालांकि केजरीवाल

ने कभी दलबदल की राजनीति नहीँ की लेकिन वे बड़ी

चतुराई से किसी भी मौके को भुनाने से पीछे नहीँ हटते।

केजरीवाल दिल्ली की जनता से उपेक्षित होकर अब और

कहीं से सीएम बनना चाह रहे हैं। इसके लिए उन्होंने गोवा

और पंजाब में  मौके ढूंढने शुरू कर दिए। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

चोर पर निबंध

*चोर पर लिखा एक निबंध* 👇 *"चोर देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं"* लोगों को यह मजाक या गलत लग सकता है लेकिन यह वाकई ध्यान देने ...