शुक्रवार, 25 अगस्त 2017



जैन दशलक्षण महा पर्व
---------------------------

कल से दिगंबर जैन धर्म अनुयायियों के

सब पर्वों में महा पर्व दशलक्षण धर्म प्रारंभ

हो रहे हैं।

इस बार एक तिथी बढ़ जाने के कारण यह

महा पर्व ११ दिन के होंगे। यानि २६ अगस्त

से ५ सितंबर २०१७ तक मनाये जायेंगे।

दशलक्षण महापर्व के बारे में मैं अपनी जैन धर्म

शीर्षक पुस्तक से प्रतिदिन कौन सा पर्व है और

उसकी क्या महत्ता है प्रकाशित करता रहूँगा।

क्योंकि जैन धर्म में रात्रि भोजन त्याग बताया है

इसलिये यह पर्व आज शाम से ही प्रारम्भ हो जाता

है। अब अगले ११ दिन ब्लॉग पर सिर्फ धर्म की

चर्चा होगी। जय जिनेन्द्र। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl

https://www.facebook.com/politicalpetrol?ref=hl