शुक्रवार, 7 जुलाई 2017



लालू यादव के 12 ठिकानों पर छापे
----------------------------------------

आज लालू यादव के 12 ठिकानों पर CBI ने एक साथ

छापामारी कर दी। इनमें कई होटल और प्रॉपर्टी शामिल

हैं। इन सबके मालिकाना हक में लालू परिवार शामिल है।

अब लालू यादव इसे बदले की कार्यवाही बता रहे हैं।

कुछ भी हो लेकिन एक बात सारा बिहार जानता है की

लालू परिवार भी  गरीब परिवार हुआ करता था। फिर

ऐसी क्या करामात हुई की कुछ ही सालो में यह परिवार

करोड़ो -अरबो का मालिक बन गया ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...