शनिवार, 22 जुलाई 2017



ख़ुफ़िया बातें सार्वजनिक क्यों
----------------------------------

आज टीवी पर कई चैनलों द्वारा यह बताया गया की

भारत के पास सिर्फ 10 दिन का गोला बारूद है।

यह सब CAG की रिपोर्ट के आधार पर खबर का

बतंगड़ बनाया गया।

महत्वपूर्ण बात यह है की CAG एक सरकारी संस्था

है। कई अहम बातो की समीक्षा कर जबाब देना CAG

का कार्य है। लेकिन देश की सुरक्षा जैसी अहम बात

और वह भी ऐसे माहौल में सार्वजनिक करना क्या

देशहित में है ?

यह कोई साधारण बात नहीं है। CAG की रिपोर्ट

गलत है या सही है ,उसे सार्वजनिक करना देश की

सुरक्षा से खिलवाड़ करने जैसा ही है। केंद्र सरकार

को इसपर कार्यवाही करनी चाहिए।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वरिष्ठ नागरिक

*ध्यान से पढ़ें* *कृपया पढ़ना न छोड़ें* *👏जब बूढ़े लोग बहुत अधिक बात करते हैं तो उनका मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन डॉक्टर इसे आशीर्वाद के...