मंगलवार, 18 जुलाई 2017



कर्नाटक में अलग झंडे की मांग
------------------------------------

बहुत विडंबना की बात है की आज देश के एक राज्य

कर्नाटक से अलग झंडे की मांग उठी है।

यह सब देश को बाँटने की साज़िस जैसा लगता है।

महत्वपूर्ण बात यह है की इस बेबुनियादी मांग का

समर्थन कांग्रेस कर रही है।

इतिहास गवाह है की कश्मीर समस्या कांग्रेस की

देन है। कश्मीर को अलग विशेष राज्य का दर्जा

और उसका अलग झंडा कांग्रेस की नीति के कारण

ही हुआ था।

आज फिर एक बार जैसे देश को बाटने की साज़िस

के जैसा प्रयास कांग्रेस के समर्थन से हो रहा है। बहुत

दुर्भाग्यपूर्ण है यह सब।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...