शनिवार, 8 जुलाई 2017



बुरे आदमी की बरसी
-------------------------

कश्मीर में हुर्रियत और अलगाववादियों ने

आतंकी बुरहान बानी की बरसी पर बन्द का

एलान किया है। अच्छा ही है ,कश्मीर कुछ

सालों के लिए बन्द हो जाए तो इन सबको

अक्ल आ जाए।

सेना द्वारा सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम

किये गए हैं। कई अलगाववादी नेताओ को

नज़रबन्द कर दिया गया है।

विडंबना की बात तो यह है की एक आतंकी

के समर्थन में कांग्रेस के नेता सैफुद्दीन सोज़

तो यह कहते हैं की मै होता तो बुरहान को

मरने नहीं देता। सम्पूर्ण कांग्रेस आज भी इन

देशद्रोहियों से बात करे सरकार यह कहती

नहीं थकती।

इसीलिए देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है ,लेकिन

इन्हे फिर भी समझ नहीं आ रही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...