गुरुवार, 6 जुलाई 2017



रेल टिकट सब्सिडी
-----------------------

सूत्रों से ज्ञात हुआ की सरकार द्वारा जनता से

गैस सब्सिडी छोड़ने की अपील के बाद अब

रेल टिकट सब्सिडी छोड़ने की अपील करने

वाली है।

इस पर जनता का कहना है की कुछ हज़ार

करोड़ की सब्सिडी जनता से छीनी जा रही है

जबकि देश के बड़े घरानों (कॉरपोरेट्स )पर

बैंको के लाखों करोड़ बकाया हैं। उनसे वसूली

क्यों नहीं कर रही सरकार ?इन सब की सम्पत्ति

क्यों नहीं जब्त कर रही सरकार ?

इतने धन से गरीब जनता के लिए अनेक अच्छी

कल्याणकारी योजनायें शुरू  जा सकती हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...