बुधवार, 26 जुलाई 2017


नितीश कुमार का CM पद से स्तीफा
-------------------------------------------

बिहार की राजनीति में एक बार फिर से भूचाल आ गया।

लालू परिवार की हरकतों से परेशान हो नितीश कुमार ने

मुख्यमंत्री पद से स्तीफा दे दिया।

राजनीति में कहते हैं की कुछ भी असम्भव नहीं। ये वही

नितीश कुमार हैं जिन्होंने वर्षो तक लालू के विरुद्ध लड़ाई

लड़ी और बीजेपी के साथ रहे। फिर  वही नितीश कुमार

ने बीजेपी को साम्प्रदायिक करार दे चुनाव के बाद लालू

के साथ मिलकर सरकार बना ली। अब एक बार फिर

कुमार ने लालू परिवार के कारनामों से परेशान हो CM

पद से स्तीफा दे दिया।

लालू परिवार अपनी हेकड़ी पर है। नितीश के स्तीफा

देते ही लालू ने ढाई दशक पुराने हत्या के मामले को

उजागर कर दिया जिसमे संभवतः कुमार को दोषी

बताया गया।

अब देखना है की बिहार की राजनीति का ऊँट किस

करवट बैठता है। क्या नितीश कुमार बीजेपी के समर्थन

से सरकार बनायेंगे या बिहार में राष्ट्रपति शासन लगेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...