बुधवार, 5 जुलाई 2017



भारत से आया मेरा दोस्त
-----------------------------

यह शब्द एक छोटे से महान देश इसराइल

के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के हैं।

भारत के प्रधानमंत्री मोदीजी के इसराइल दौरे

पर इसराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने सारे

प्रोटोकॉल तोड़ मोदीजी का एयरपोर्ट पर

गले लगाकर स्वागत किया और हिंदी में बोले

आपका स्वागत है मेरे दोस्त।

70 साल बाद भारत का प्रधानमंत्री इसराइल

गया है। वो हैं मोदीजी जी। मोदीजी की कार्य

प्रणाली ,देश के प्रति उनकी सच्ची निष्ठा पूरा

विश्व देख रहा है।

इसराइल एक छोटा देश है लेकिन कई मायनों

में महान देश है। सिर्फ 90 लाख जनसंख्या वाला

यह देश नए अविष्कारों और नई तकनीक का

जन्मदाता है। एक मात्र यहूदी देश जो किसी से

घबराता नहीं। यहां की जनता में देशभक्ति कूट

कूट कर भरी हुई है।

अपने जरूरत की सभी चीजें बहुत कम संसाधनों

से नई तकनीक से पूरी कर लेता है। पर्यावरण की

दृष्टि से भी यह देश बहुत आगे है।

अब देखना यह है की मोदीजी के जाने से भारत को

कितना फायदा होता है। इसराइल की तकनीक कितनी

भारत को मिल पाती हैं। वहॉँ की तकनीकों से मेक इन

इंडिया को कितना लाभ मिलेगा।

कुछ भी हो लेकिन यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा

की पहली बार भारत का कोई शेर इसराइल की शेरगाह

में गया है। इसका लाभ भी जरूर भारत को मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

वरिष्ठ नागरिक

*ध्यान से पढ़ें* *कृपया पढ़ना न छोड़ें* *👏जब बूढ़े लोग बहुत अधिक बात करते हैं तो उनका मजाक उड़ाया जाता है, लेकिन डॉक्टर इसे आशीर्वाद के...