मंगलवार, 25 मार्च 2025

टोल प्लाजा पर अनियमितता

अनेको टोल प्लाजा पर गड़बड़ी हो सकती है. देश में 1063 टोल प्लाजा हैँ जिनमें से सिर्फ 113 पर 24 घंटे की निगरानी है. 
नियम के अनुसार यदि आगे वाले वाहन को दो मिनट से ज्यादा लगे और उसके पीछे लम्बी लाईन लग जाये तो टोल खोल देना चाहिए. लेकिन इस नियम का पालन कोई टोल प्लाजा नहीं करता. 
दरअसल कई प्राइवेट कार चालकों ke फास्टेग में अमाउंट नहीं होता जिसके निपटाने में समय लग जाता है. कुछ के पास फास्टेग ही नहीं होता फिर वह दुगने पैसे देने पर विवाद करता हैं. ऐसी कुछ समस्याओं के कारण लम्बी लाईन जग जाती है. इस बात का ध्यान सभी वाहन चालकों को रखना चाहिए.
लेकिन हम गडकरी जी से कहना चाहते हैं की टोल एक रूपये किलोमीटर से ज्यादा नहीँ होना चाहिए. सहारनपुर से दिल्ली 200किलोमीटर जाने में 400रूपये का टोल लग जाता है जो बहुत ज्यादा है. जो टोल प्लाजा एक दशक से चल रहें हैँ उन्हें बंद करना चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें