रविवार, 16 मार्च 2025

लालू का जंगलराज

बिहार में जंगलराज वालों की जंगली होली. लालू की बदज़ुबान की तर्ज पर तेज़ प्रताप भी बत्ताम्मीजी पर उतरे.  खुद के गाने पर पुलिस वाले को ठुमका मारने को कहा, वरना तुम्हें सस्पेंड कर देंगे.
ये हाल तो तब है जबकि ये सत्ता में नहीं हैं. लालू ज़ब सत्ता में रहते थे तब बताया जाता हैं की पुलिस वालों से तम्बाकू भरवाते थे. किसी को कुछ नहीं समझते थे. बिहार को जंगलराज बना दिया था. आज वही कार्य इनकी औलाद कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

DMK हिंदी विरोधी

राजयसभा में ग्रहमंत्री अमित शाह ने तमिलनाडु कि द्रमुक सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की ये सरकार अपने भ्र्ष्टाचार को छुपाने के लिए हिंदी भाषा क...