सोमवार, 24 मार्च 2025

एक हैं जज साहब

एक हैं जज साहब 
बहुत ईमानदार
बहुत होशियार
बस एक आध बार ही 
उनपर भ्र्ष्टाचार के
आरोप लगे थे 
लेकिन इस बार तो 
नोटों की बोरियां
फिर वो जल गई
फिर वहाँ कुछ नहीं मिला
शायद हवा उड़ा ले गई 
जज के हिमायती 
जज को बेकसूर बताते हैं 
जनता ठगी सी देख रही है 
वैसे भी अधिकांश जनता को 
कोर्ट में तारीख भी 
लेनी होती है तो वह 
बिना कुछ दिए नहीं मिलती 
जय हो देश के क़ानून की.
🙂👍🌹🌷🪷🤣😂

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सिंथेटिक दूध