बुधवार, 9 अक्टूबर 2019



कांग्रेस बन गई डूबता जहाज
October 4, 2019 • सुनील जैन राना
देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस पार्टी आज डूबता जहाज बन गई है। राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद से तो जैसे देश कांग्रेस मुक्त ही हो रहा है। पिछले लोकसभा चुनावों में राहुल गांधी के अनर्गल बयान और उनके कुछ पुराने नेताओं के पाकिस्तान प्रेम संबंधी बयानों ने कांग्रेस को करारी हार दिलाई। राहुल गांधी का चुनावो की हर सभा में मोदीजी को चोर बताना जनता को नहीं भाया। लेकिन फिर भी राहुल गांधी इसे विचारधारा की लड़ाई बताकर लड़ते रहे।
अभी भी महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस के बड़े नेता कांग्रेस विरोधी बयान दे रहे हैं। पिछले चुनाव के कांग्रेसी हीरो बने नवजोत सिंह सिद्दू की हीरोगिरी का तो यह आलम है की इस बार कोई बी कांग्रेसी उन्हें अपने यहां चुनाव प्रचार को बुलाना भी नहीं छह रहा है। ऐसे में कांग्रेस का भविष्य अंधकार मय ही दिखाई दे रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...