बुधवार, 23 अगस्त 2017



श्री दया सिंधु जीव रक्षा केन्द्र -सहारनपुर
---------------------------------------------

जीवदया के कार्यो के लिए दूर दूर तक प्रसिद्ध

सहारनपुर की एक मात्र संस्था श्री दया सिन्धु

जीव रक्षा केंद्र जीवदया के अनेकों कार्य करती है।

मैं सुनील जैन राना पिछले लगभग सन २००० से

संस्था का संयोजक हूँ।

संस्था का मुख्य कार्य मूक आवारा घायल -बीमार

पशु - पक्षीयो को संस्था में मंगवाकर निःशुल्क एवं

निःस्वार्थ होकर उपचार करना ,भोजन पानी एवं

आवास की व्यवस्था करना। संस्था द्वारा अनेकों

आवारा जिनका कोई नहीं ऐसे पशु -पक्षिओं की

जान बचाई है।

इसके अतिरिक्त नगर में जगह -जगह बोझा ढोने

वाले मूक पशुओं के लिए पशु प्याऊ बनवाना।

पशु पक्षी कल्याण पखवाड़ा मनाकर नगर के

विभिन्न छेत्रो में सड़क के किनारे निःशुल्क शिविर

लगाकर बोझा ढोने वाले पशुओं के जख्मों आदि का

उपचार करना और पशु मालिक को अपने कमाऊ

पशु की देखभाल के लिए जागरूक करना।

नगर के विभिन्न छेत्रो में आवारा पशुओं को दूध

चारा आदि देना और उपचार करना।

संस्था में अनेकों बीमार कबूतर आते रहते हैं। हम

उनका उपचार करते हैं ठीक हो जाने पर उड़ने

योग्य पक्षी को उड़ा देते हैं। बहुत मस्ती से रहते हैं

यहां कबूतर की यहां से जाना ही नहीं चाहते।

ऐसा परोपकार का कार्य कर मन को बहुत शांति

मिलती है। आप संस्था की गतिविधि संस्था की साइट

पर देख सकते हैं।

कल ही की एक फ़ोटो कबूतरों के साथ पोस्ट की है।

https://www.facebook.com/jeevrakshakendra?sw_fnr_id=2120837165&fnr_t=0

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...