शनिवार, 5 अगस्त 2017



श्री वेंकैया नायडू उप राष्ट्रपति बनें
-------------------------------------

देश में उप राष्ट्रपति पद के हुए चुनावों में

श्री वेंकैया नायडू विजयी हुए।

उप राष्ट्रपति  पद हेतु बीजेपी /NDA से

श्री नायडू खड़े हुए थे एवं कांग्रेस /UPA से

श्री गोपाल कृष्ण गांधी खड़े हुए थे। कुल

771 वोट थे जिसमें से श्री नायडू को 516

वोट मिले और श्री गांधी को 244 वोट मिले।

     श्री वेंकैया नायडू जी को उप राष्ट्रपति

बनने पर हार्दिक शुभ कामनायें।


बहुत खेद की बात है की यदि एक आम आदमी

सही से वोट ना डाल पाए या गलती कर दे तो

कोई खास बात नहीं होती लेकिन हमारे निर्वाचित

सांसद आदि ट्रेनिंग के बाद भी ऐसे अहम पद हेतु

गलत वोट डाले तब यह बहुत चिंतनीय बात है।

कुछ वोट सही प्रकार से ना डालने के कारण रद्द

हो गये। यह है मेरा भारत महान। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...