गुरुवार, 17 अगस्त 2017



ईलाज में भारी कमी
-----------------------

मोदीजी के राज में चिकित्सा जगत में भी काफी सुधार हो रहा है।

कुछ समय पहले दिल की सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले स्टन आदि

के मनमानी बसूली पर अंकुश लगाया था।

अब पुनः घुटने बदलवाने वालो के लिए खुशखबरी है। सरकार ने

घुटने बदलवाने में भी अभी खर्च हो रही कई लाखों की रकम में

लगभग ७०% तक की कमी करने का एलान किया है।

समझ में नहीं आता की भगवान का स्वरूप माने जाने वाले डॉक्टर

क्यों मरीज के साथ इतनी मनमानी रकम बसूलते हैं। सर्जरी के नाम

पर जरूरत से बहुत ज्यादा वसूला जा रहा है।

सरकार को सरकारी -गैर सरकारी डॉक्टरों की कार्य प्रणाली पर

ध्यान देना ही चाहिए। ज्यादती करने वाले डॉक्टरों पर शिकंजा

कसना ही चाहिये। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...