शनिवार, 19 अगस्त 2017



उत्क्ल ट्रेन हादसा
---------------------

आज शाम ६ बजे खतौली -मुज़फरनगर के पास

दिल्ली से हरिद्वार जाने वाली उत्क्ल ट्रेन के १० डब्बे

पटरी से उतर गए।

बताया जाता है की हादसे में ५ की मौत हो गई और

अनेकों घायल हो गए। राहत कार्य जारी है।

बहुत दुखद दुर्घटना है। यह तो जांच के बाद ही पता

चलेगा की हादसे का क्या कारण था। लेकिन यह बात

चिन्तनीय है की क्या भारत अभी तेज़ रफ़्तार ट्रेन की

योग्यता रखता है ?

मोदीजी और रेलमंत्री सुरेश प्रभु जी देश में बुलेट ट्रेन

चलवाने के लिए आतुर हैं ,जबकि अभी रेलवे में सुधार

के ही इतने काम बाकी हैं की पहले कार्य जरूरी हैं।

देश में बिछी रेल की पटरियों की हालत खस्ता है। नई

पटरियाँ कुछ जगह बिछाई जा रही हैं लेकिन अभी भी

अधिकांश पटरियाँ पुरानी ही हैं। इसके आलावा ट्रेन

के डब्बों में सुविधा -सुरक्षा आदि अनेक कार्य पहले

होने ज्यादा जरूरी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ध्वजारोहण

*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...