चीनी सामान पर पाबंदी
---------------------------
अक्सर सोशल मीडिया पर चीनी सामान के बायकाट
की बात आती रहती है। लोगो में जागरूकता भी आ
रही है। कई बार कुछ लोग यह भी कहते हैं की चीनी
सामान के आयात पर सरकार पाबंदी क्यों नहीं लगाती?
यह बात ठीक भी लगती है की जब चीनी सामान आएगा
ही नहीं तो बिकेगा भी नहीं।
सरकार के लिए कोई भी बात एकतरफ़ा सोचकर पूरी
नहीं होती। विदेश नीति के तहत बहुत से कार्य करने ही
पड़ते हैं। यदि चीन से आयात हो रहा है तो भारत से चीन
को बहुत सामान निर्यात भी हो रहा है। यदि आयात पर
पाबंदी लगाई तो निर्यात भी बंद हो सकता है।
सरकारी स्तर पर यह सम्भव नहीं है। हम सभी व्यक्तिगत
रूप से होली -दिवाली-रक्षाबंधन आदि पर चीनी सामान
ना खरीदें ,बल्कि दुकानदार से भारतीय सामान मांगे तो
धीरे धीरे दुकानदार भी चीनी सामान लाना बेचना बंद कर
देगा। इससे चीन को झटका लगेगा ,भारत में रोजगार के
अवसर उपलब्ध होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें