गुरुवार, 24 अगस्त 2017



आधार कार्ड -निजता पर नज़र
-----------------------------------

देश में एक भी सर्वमान्य नागरिकता पहचान कार्ड

नहीं है। सरकार आधार कार्ड को सर्वमान्य कार्ड

के साथ सर्व जरूरी कार्ड बनाने जा रही थी।

लेकिन कुछ लोगो की आपत्ति पर आज सुप्रीम कोर्ट

ने आधार कार्ड को निजता में खलल बताकर सब जगह

अनिवार्य होने से रोक दिया।

हो सकता है इसमें कुछ अच्छाई हो ,लेकिन अब इस

पर रोक से सरकार की कई योजनाओं के किर्यान्वण

पर असर पड़ेगा।

बेनामी सम्पत्ति की जांच में कठिनाई होगी। सरकार

आधार कार्ड अनिवार्य कर बेनामी सम्पत्ति जो काले

धन से बनाई -खरीदी गई थी उसकी जांच करने की

योजना बना रही थी। देश की प्रत्येक सम्पत्ति जिसकी

भी हो वह उसे आधार कार्ड से जोड़ी जाये जिससे यह

पता चले की अमुक आदमी की आमदनी के अनुरूप

वह सम्पत्ति है या नहीं।

अब देखो सरकार क्या उपाय करती है ?




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...