मंगलवार, 17 सितंबर 2019



मोदी जी हैं तो मुमकिन है
September 17, 2019 • सुनील जैन राना
मोदीजी हैं तो मुमकिन है, यह कोई जुमला नहीं है। आज़ादी के बाद से अब तक सरदार पटेल के बाद मोदीजी ही ऐसे नेता हुए हैं जिनका मक़सद देश को जोड़ना,विकास के रास्ते पर ले जाना , देशद्रोहियों और भ्र्ष्टाचारियो के जेल भेजना आदि अनेक ऐसे कार्य उनकी प्राथमिकता में हैं। यह देश का सौभाग्य ही है की देश को मोदीजी जैसा प्रधानमंत्री मिला। भविष्यकर्ताओ ने पूर्व में यह भविष्वाणी भी कर रखी थी की देश को ऐसा सशक्त नेता मिलेगा जो भारत को सुपर पावर बना देगा। ऐसा ही सबकुछ होता दिखाई दे रहा है। आज आदरणीय मोदीजी का जन्मदिन है। हमारी अभिलाषा है की मोदीजी सौ साल तक स्वस्थ रहते हुए निरोगी जीवन जिये। देश को ऐसे प्रधानमंत्री दोबारा नहीं मिलेंगे। हम सब को उनके कार्यो और योजनाओं में सहभागी बनना ही चाहिए। 
जय जिनेन्द्र मोदीजी ,आपको जन्मदिन पर हार्दिक शुभ कामनायें। निवेदक - सुनील जैन राना 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...