रविवार, 22 सितंबर 2019




जनसंख्या नियंत्रण जरूरी
September 22, 2019 • सुनील जैन राना
भारत में जनसंख्या नियंत्रण होना बहुत जरूरी है। देश में जनसंख्या वृध्दि दर इतनी ज्यादा है की सरकार की कोई भी योजना पूरी होने तक नाकाफ़ी हो जाती है। ऐसे में देश में जनसंख्या वृध्दि / नियंत्रण पर बातचीत होनी ही चाहिए। सरकार द्वारा दूरगामी योजनाएं भी योजना बनाने के समय से पूरी होने तक जनसंख्या वृध्दि के मुकाबले कारगर नहीं रह पा रही हैं।
सरकार जनसंख्या के हिसाब से रहने को घर ,पढ़ने को स्कूल ,बीमारी के ईलाज को अस्पताल ,चलने को सड़कें आदि से लेकर बिजली -पानी -रोजगार के साधन सभी कम पड़ जाते हैं। पंच वर्षीय योजनाओं का भी यही हाल होता है। अब समय आ गया है की सरकार इस विषय पर बुद्दिजीवियों से ,विभिन्न सामाजिक संगठनों से ,विभिन्न राजनीतिक दलों से बातचीत कर कोई हल निकाले। अन्यथा देश में से गरीबी और गरीब कम होने की बजाय बढ़ते ही जायेंगे। सिर्फ यही नहीं देश में बिजली -पानी अन्य संसाधनों की कमी से भी आम आदमी त्रस्त रहेगा।                                             *सुनील जैन राना *

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...