मंगलवार, 3 अक्टूबर 2017



पुराने नोटों से बनें कलाकृतियाँ
-----------------------------------

देश में पुराने १००० और ५०० के नोट बन्द हुए

लगभग ११ महीनें हो गये। सब जगह से नोटों की

गिनती का कार्य पूर्ण होकर रिजर्व बैंक में जमा भी

हो गये होंगे। अब इन नोटों का क्या होगा ?

इस बात पर सोशल मिडिया पर कभी कभी अटकलें

लगाई जाती रहीं हैं। इस संबन्ध में मेरी यह सोच है की

इन पुराने नोटों से कलाकृतियाँ बनाई जानी चाहयें।

सरकार को इन नोटों से विभिन्न प्रकार की कलाकृतियाँ

बनानी चाहियें जैसे अशोक की लॉट ,गांधीजी ,पटेल ,

भगतसिंह आदि की मूर्ति एवं ऐतिहासिक स्थल जैसे

लालकिला आदि अनेक स्थल ऐसे हैं जो जनमानस के

मन को भाते हैं।

ऐसा करने से सरकार को दो फायदे होंगे। पहला तो

यह की ऐसी कलाकृतियाँ खूब बिकेंगी ,सरकार को

राजस्व प्राप्त होगा। क्योंकि जनता के नोट थे इसीलिए

जनता को भी उन नोटों से लगाव तो रहेगा ही। ऐसे में

इन नोटों से बनी कलाकृतियाँ जनता के मन को खूब

भायेंगी। जनता के पुराने धन का सबसे सही सदुपयोग

यही लगता है।

यदि आप भी इस बात से सहमत हों तो सरकार को

इसके लिए अपने अपने स्तर से प्रेरित करें।

                                 निवेदक ---- सुनील जैन राना   


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...