रविवार, 29 अक्तूबर 2017



कांग्रेस का हाथ -अलगाववादियों के साथ ?
------------------------------------------------

यदा -कदा नहीं बल्कि अक्सर ही कांग्रेस के बयान

देश विरोधी होते दिखाई दे रहे हैं।

राहुल गाँधी JNU में भारत के टुकड़े करने वालो के

समर्थन में खड़े दिखाई देते हैं तो मणिशंकर अय्यर

पाकिस्तान में हिंदुस्तान विरोधी भाषा बोलते दिखाई

देते हैं। आज चिदंबरम जी ने कश्मीर को आज़ाद

करने की वकालत कर दी है।

ऐसे बहुत से कथन हैं जो कांग्रेस की भारत विरोधी 

छवि की पुष्टि करते हैं। कश्मीर में आतंकी गतिविधियों

में सदैव अलगाववादियों का समर्थन रहा है। कांग्रेस

का सदैव अलगाववादियों को समर्थन रहा है। इसके

क्या मायने निकाले जायें ?

यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण सोच है। इसी गलत सोच के कारण

कांग्रेस भारत मुक्त होती जा रही है। इसमें बीजेपी या

मोदीजी का कोई हाथ नहीं है। सिर्फ कांग्रेस का अपना

हाथ ही जनता को दिखाई दे रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ध्वजारोहण

*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...