गुरुवार, 12 अक्टूबर 2017



आरुषि हत्याकाण्ड -राष्ट्रीय त्रासदी ?
---------------------------------------

लगभग ९ सालों से चल रहे आरुषि हत्याकाण्ड

को मिडिया ने ऐसे दिखाया है जैसे यह कोई

राष्ट्रीय त्रासदी हो गई हो।

भारतवर्ष में रोज ही अनेकों हत्यायें -बलात्कार

होते हैं जिनका जिक्र भी नहीं होता। मिडिया के

पास जब कोई खबर नहीं होती तब अक्सर किसी

ऐसी घटना को बढ़ा चढ़ाकर दिखा देती है जैसे

वह कोई राष्ट्रीय त्रासदी जैसी घटना हो।

अब ९ साल बाद इस हादसे की सीबीआई रिपोर्ट

को हाईकोर्ट ने झुठलाते हुए आरुषि के माता पिता

राजेश तलवार -नूपुर तलवार को सन्देह का लाभ

देते हुए बरी कर दिया।

यहीं विडंबना है हमारे देश की। पुलिस की जाँच ,

कोर्ट का न्याय के बीच पीस जाता है कथित आरोपी।

अब अगर आरुषि के माता पिता दोषी नहीं तो उनके

यातनापूर्ण बीते पिछले ९ सालों को कौन लौटायेगा ?

यदि सीबीआई की जाँच प्रभावित की गई है तबतो

बहुत ही गम्भीर बात होगी। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...