रविवार, 4 जून 2017



भारत बनाम पाकिस्तान क्रिकेट मैच
-----------------------------------------

आज टीवी पर भारत -पाकिस्तान का क्रिकेट मैच आ रहा है।

भारत खेल चुका  है अब पाकिस्तान खेल रहा है।

समझ में नहीं आ रहा की जिस नापाक देश से भारत में आतंक

फैलाया जा रहा है ,हमारे जवानों के साथ बर्बरता की जा रही है

उसके साथ क्रिकेट मैच क्यों ?

मैच में अभी हार जीत का पता नहीं की कौन जीतेगा ,लेकिन

सवाल तो यह है की हमारा खेल मंत्रालय /क्रिकेट के अधिकारी

और साथ में खिलाड़ी भी इतने निष्ठुर कैसे हो गए की मानवता

भी भूल गए ,सिर्फ धन कमाना ही उद्देश्य रह गया क्या ?

पुरे देश में इन नापाकियों के साथ खेल की भर्तस्ना हो रही है।

यदि ऐसे में भारतीय टीम हार गई तो क्रिकेट प्रेमी किस हद तक

चले जाये कोई सोच भी नहीं सकता।

भारत की खेलनीति ठीक नहीं है। केंद्र सरकार को नापाक के साथ

किसी भी प्रकार के संबन्ध एक हद तक ही रखने चाहिए ?

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ध्वजारोहण

*UPSC इंटरव्यू में पूछा जाने वाला ऐसा सवाल जिसका उत्तर बहुत कम अभ्यर्थी दे पाते हैं-* स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क...