रविवार, 4 जून 2017


नेट सेवा बहाल
-----------------

सहारनपुर में आज 10 दिनों के बाद नेट सेवा बहाल हुई है।

पिछले महीने सहारनपुर में हुए जातीय दंगो के कारण

सम्पूर्ण नेट सेवा बन्द कर दी गई थी।

अब स्तिथी सामान्य हो जाने के बाद नेट सेवा बहाल कर

दी गई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक हैं जज साहब

एक हैं जज साहब  बहुत ईमानदार बहुत होशियार बस एक आध बार ही  उनपर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगे थे  लेकिन इस बार तो  नोटों की बोरियां फिर वो जल गई फ...