योग भगाये रोग
------------------
आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरी दुनिया में योग की
धूम मची। देश -विदेश में योग का डंका बजा।
योगगुरू बाबा रामदेव ने देश में योग की अलख जगाई।
इसी योग की पताका को मोदीजी ने विश्व भर में फ़हरा
दिया और 21जून को योग दिवस के रूप में घोषित करवा
दिया।
यह कोई सरल बात नहीं है। आलोचना करने वाले दोनों की
आलोचना करते हैं और खुद बीमार भी रहते हैं। देश के शीर्ष
पर बैठे मोदीजी और योगीजी जैसे तन -मन से निरोगी नेताओं
की दिनचर्या से हमें सबक लेना चाहिये।
बाबा रामदेव पर आरोप लगते हैं की इन्होने हज़ारों करोड़ का
साम्राज्य खड़ा कर लिया। कोई यह नहीं सोचता की इनके कारण
हमें देश में निर्मित खाद्य पदार्थ और आयुर्वेद की दवाइयाँ बेहतर
कवालिटी की और उचित मूल्य पर मिल रही हैं।
इससे भी ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है की बाबा रामदेव कहते हैं
की जब सिर्फ योग के द्वारा निरोग रहा जा सकता है तो किसी भी
प्रकार की दवाइयाँ खाने की जरूरत ही नहीं है। उनका कथित
साम्राज्य जनता के लिए है। जनता को उचित मूल्य पर स्वदेशी
उत्पाद दे रहे हैं। पुरे साम्राज्य में उनका कुछ नहीं। व्यापार से
मिला मुनाफा जनहित में ही खर्च किया जाता है।
आज योग दिवस पर योग में लगे सभी नागरिकों -नेताओं -मंत्रियों -
योग गुरुओं को हार्दिक बधाई एवं साधूवाद के साथ जय जिनेन्द्र।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें