शुक्रवार, 23 जून 2017



विपक्ष बनाम विरोध करना
------------------------------

लगता है विपक्ष का कार्य सत्तापक्ष की हर बात का विरोध

करना ही है। इसी विरोध के कारण आज बीजेपी भी संकट

में है।

कांग्रेस के समय में लाये जा रहे Gst का बीजेपी ने विरोध

किया था। अब यही Gst बीजेपी के गले की हड्डी बन गया

है। देश भर का व्यापारी परेशान है। सरकार की कोई

तैयारी नहीं हैं। नियम -कानून कठिन हैं। 2 % व्यापारी

भी कम्प्यूटर नहीं रखते।

समस्या यह भी है की सरकार विदेशो की तर्ज पर कानून

बना देना चाहती है ,लेकिन अभी भारत में इंफ़्रास्ट्रक्चर

बाल्य अवस्था में ही है। नेट चलता नहीं ,बैंको तक के

सरवर डाउन रहते हैं। ऐसे में स्पीड से कार्य कैसे होगा ?

देश का अधिकांश व्यापारी वर्ग बीजेपी के साथ है ,लेकिन

अब लगता है जल्दी विद्रोह पर उतर आएगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...