मंगलवार, 27 जून 2017



मोदीजी की विदेश यात्रा
---------------------------

मोदीजी विदेश यात्रा पर हैं। अमेरिका में ट्रम्प से हुई

उनकी मुलाकात कई मायनों में अहम है। हालांकि

ट्रम्प का मिज़ाज ओबामा जैसा नहीं है। फिर भी ट्रम्प

ने अपने चुनावों से अब तक मोदीजी को अपना मित्र

ही बताया है।

मोदीजी की यात्रा के दौरान ट्रम्प ने पाकिस्तान में रह

रहे सलाउद्दीन को ग्लोबली आतंकी घोषित कर यह

भी जता दिया है की ट्रम्प पाकिस्तान में पल रहे आतंक

के विरुद्ध हैं। लेकिन ये कुछ बड़े विकसित देश हर बात

को अपने फायदे के तराजू में तोल कर बोलते हैं।

ये सभी विकसित देश हथियारों के सौदागर हैं और सदैव

अन्य किसी भी देश की सहायता के बदले अपने हथियार

बिकने चाहिए। हथियार तभी बिकेंगे जब किन्ही देशों में

आपस में संबन्ध ठीक नहीं होंगे।

बस यही बात इन बड़े देशों की दोस्ती के आड़े आती है।

मोदीजी को बहुत सावधानी से दोस्ती निभानी होगी। इनसे

हथियार खरीदते रहना होगा। तभी ये बड़े देश मदद करेंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अलसी के फायदे

🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...