सोमवार, 21 अप्रैल 2025

ममता सरकार में बेहयाई

ममता सरकार में उत्पीड़न 
बंगाल, ममता सरकार में इतनी बेहयाई की जिसका वर्णन करते हुए भी में सिहर उठता है. महिला होकर महिला के दुखो को न समझ पाना बल्कि उपद्रवियों के बचाव में लगे रहना एक मुख्यमंत्री के लिए बहुत शर्मनाक है.
वोटों की राजनीती एवं तुष्टिकरण की भावना नें बंगाल को हिलाकर रख दिया है. हिन्दुओं को निशाना बना कर उनके घरों में घुसकर अत्याचार, महिलाओं से बलात्कार और फिर आगजनी यह सब बहुत पीड़ाजनक है. अब तो बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगा ही देना चाहिए. इन सब मामलों की जाँच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए. 
सबसे शर्मनाक यह भी है की कांग्रेस समेत विपक्ष का कोई भी नेता इस दर्दनाक कांड पर मुँह नहीं खोल रहा है क्योंकि ममता INDIA गठबंधन की सहयोगी हैं. ऐसी तुच्छ राजनीती करते इन सबको शर्म आनी चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सिंथेटिक दूध