*पानी की एक्सपायरी डेट क्या है...⁉️*
*जहां नल का पानी हर दिन आता है, वहाँ पानी हर दिन बासी हो जाता है और हर दिन बहा (फेंक) दिया जाता है।*
*एक्सपायरी तिथि 1 दिन*
🚰🚰🚰🚰🚰🚰🚰
*जहाँ 2 दिन में नल आता है, वहाँ 2 दिन में पानी बासी हो जाता है,और बहा दिया जाता है।*
🦠🦠🦠🦠🦠🦠🦠
*जहां आठ दिन बाद पानी आता है, वहाँ आठ दिन बाद पानी बासी हो जाता है।*
🚰🚰🚰🚰🚰🚰🚰
*शादी समारोह में अगली बिसलरी का सामना होते ही हाथ में रखी पानी की आधी बोतल को फेंक दिया जाता है*‼️
*वहीं दूसरी ओर...*
*_रेगिस्तान में यात्रा करते समय पानी तब तक ताजा रहता है, जब तक पानी दिखाई न दे_..….‼️*
🚰🚰🚰🚰🚰🚰🚰
*अगले मानसून तक बांध और तालाब में पानी ताजा बरकरार रहेगा, वहीं यदि सूखे की स्थिति बनती है, तो यह दो से तीन साल तक ताजा पानी बना रहता है...*
🚰🚰🚰🚰🚰🚰🚰
*जहां 50 फीट के बोरवेल से पानी निकाला जाता है, वह जमीन के नीचे सालों साल पुराना है ,यानी सैकड़ों साल पुराना पानी पीने के लिए सुरक्षित है‼️ एक्सपायरी डेट सैकड़ों साल तक भी नहीं आती है।*
🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
*जहाँ 400 से 500 फीट बोरवेल से पानी निकाला जाता है, वह भी सालों साल तक जमीन के अंदर जमा रहता है।*
*फिर भी उपयोगी रहता है...*👍🏻
🚰🚰🚰🚰🚰🚰🚰
*_कुल मिलाकर पानी की एक्सपायरी हमारी अपनी सोच के आधार पर बिना किसी मापदण्ड के केवल उपलब्धता के अनुसार तय की जाती है.....‼️_*
🙏🏻 *अतः पानी का उपयोग विवेकशीलता एवं संयम से करें🙏🏻अन्यथा हमारे ही विचार हमको प्यासा मार डालेंगे...*🙏🏻
*🙏🏻कृपया पढ़कर डिलीट न करें....🙏🏻*
*🙏🏻आपसे विनम्र अनुरोध है कि इस सन्देश को अपने संपर्क के सभी रिश्तेदारों, दोस्तों को अवश्य भेजें 🙏🏻यह एक अत्यावश्यक व जागरूकता का संदेश है🙏🏻*
*जल ही जीवन है....*
*जल है तो कल है....*
इस पर गंभीरता से विचार कीजिए एवं उचित एवं आवश्यक निर्णय लीजिए।
सकारात्मक सोच हेतु धन्यवाद।
👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻👍🏻
👏✍🏼🚰🙏🏻🚰🙏🏻💐🚩💐👏
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें