अनंत अम्बानी ने 250 मुर्गीयां खरीद कर उनकी जान बचाई. इस बात की मिडिया में बहुत चर्चा हो रही है.
अनंत अम्बानी का पशुओं के प्रति प्रेम जग ज़ाहिर है. अच्छी बात है की उन्होंने 250मुर्गीयों की जान बचाई.
लेकिन उन्हें शायद यह नहीं पता देश में रोज लाखों नहीं बल्कि करोड़ो मुर्गीयां जिन्हें चिकन कहा जाता है खाई जाती हैँ. पोल्ट्री फार्म में रोज लाखों चूजों को जो काम के नहीं होते उन्हें मार दिया जाता है. यही नहीं उन्हें जिन्दा ही मशीन में डालकर उनकी चटनी बना दी जाती है जो नॉनवेज फ़ास्ट फ़ूड बनाने वाले खरीद कर ले जाते हैं और उसे अपने उत्पादनों में इस्तेमाल करते हैं.
अनंत अम्बानी को जीव दया की इतनी ज्यादा भावना हैं तो उन्हें शाकाहार का प्रचार करना चाहिए. मांसाहार बंद नहीं हो सकता लेकिन कम हो सकता है. उन्हें आज की युवा पीढ़ी को शाकाहार के लिए प्रेरित करना चाहिए. KFC, मकडोनाल्ड आदि में शाकाहारी युवा को न खाने को प्रेरित करना चाहिए. क्योंकि वहाँ की वेज वस्तु भी खाने योग्य नहीं होती शाकाहारियों के लिए.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें