बुधवार, 22 फ़रवरी 2023
बिगड़ते संस्कार
*हिन्दू दूल्हे ये विवाह संस्कार में मुगलों जैसी दाढ़ी क्यों रखकर आते है.....?*
महिलाएं संगीत सन्ध्या के नाम पर भोंडापन क्यों दिखा रही है?
*पीठी, उबटन, सांझी गायन के परम्परागत रीति रिवाजों की जगह एकता कपूर के सीरियल की #मेहंदी और #हल्दी हमने क्यों ज़बरदस्ती पकड़ ली?
तोरण द्वार पर, पाणिग्रहण संस्कार के समय, युवक/युवतियों द्वारा हुल्लड़ क्यों किया जाता है?
*बंदौली में कान फोड़ू "मुन्नी बदनाम.... छत पर सोया बहनोई.." और अन्य अशालीन अभद्र गीत क्यों बज रहे है?*
हम सबको सनातन संस्कृति के अनुरूप होने वाले विवाह संस्कारों, रीति रिवाजों से इतनी एलर्जी क्यों हो गई है कि वो सब बकवास लगने लगे है?
*पण्डित जी से फेरे जल्दी करवाने की जिद करने वाले लोग बैंड बाजे के आगे नाचने में ही समय क्यों बर्बाद करते है।*
आशीर्वाद समारोहों में बड़ी टीवी स्क्रीन पर अपने ही बेटे-बेटी के "प्री वेडिंग शूट" आगन्तुकों को क्यों दिखाए जा रहे हैं?
*प्री वेडिंग शूट के नाम पर विवाह पूर्व इस तरह की स्वतंत्रता क्यों दी जा रही है?*
उन फोटोज को सार्वजनिक प्रदर्शनी के रूप में क्यो लगाए जा रहे है?
स्टेज पर बड़े बुजुर्गों को भी कैमरामैन/ डांस टीचर ठुमके क्यों लगवा रहे है?
उनसे असभ्य हरकते क्यों करवाई जा रही है?
*भोज में दिखावा क्यों किया जा रहा है?*
और भी बहुत कुछ ऐसा हो रहा है जो हिन्दू समाज को पथभ्रष्ट करने हेतु काफी है।
परिवार, समाज सब पतनशील हो गए है, कोई समझाता क्यों नहीं?
महिलाएं गीत भूल गई है, पुरुष परम्पराओं का तर्पण कर चुके है।
*किसको फॉलो करते हो ? क्या हमारे आराध्य/ईश्वर, देवी देवताओं के दाढ़ियां लटकती है?*
क्या हमारे शास्त्रों, पौराणिक ग्रंथों में ऐसे विवाह समारोहों का वर्णन है?
*हमें वैचारिक/मानसिक रूप से धर्मभ्रष्ट किया जा रहा है, हम इसे खुशी-खुशी स्वीकार कर चुके है.....!*
परिणाम खतरनाक हो रहे है, और होंगे....
बच सकते हो तो बच जाओ।
आओ सनातनी संस्कृति संस्कारों को बनाये रखने संकल्प ले।
पाणिग्रहण जीवन का सबसे बड़ा संस्कार है।
*कुटुंब प्रबोधन* 🪷⛳🙏🚩⚔️
धर्म की जय हो अधर्मी का नाश हो।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
अलसी के फायदे
🍃 *Arogya*🍃 *अलसी के फायदे* *----------------* *1. बल वर्द्धक :* अलसी का चूर्ण बराबर की मात्रा में मिश्री मिलाकर 2 बार नियमित रूप से दूध क...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें